शिक्षण के नवाचार

Authors

  • डाॅ. रंजना गौतम सहायक प्राध्यापक केशरवानी महाविद्यालय, जबलपुर

Keywords:

प्रयोगशाला, प्रशिक्षण, वैश्लेषिक, जटिलता, उपचारात्मक, मूल्यांकन.

Abstract

सूक्ष्म शिक्षण अध्ययन प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक नवीन आशा और उत्साह का प्रतीक बनकर शिक्षकों को छात्राध्यापकों को और शिक्षक प्रशिक्षकों को आज चुनौती भरे स्वरों में पुकार रहा है। सूक्ष्म शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों के लिए एक वरदान बनकर आया है जिसके फलस्वरूप आज प्रशिक्षण हेतु आए छात्राध्यापकों में कक्षा अध्यापन के कौशल के विकास की बात प्रारंभ हो गई है। सूक्ष्म शिक्षण एक प्रकार की प्रयोगशाला विधि है जिसमें छात्राध्यापक शिक्षण कौशलों का अभ्यास बिना किसी को हानि पहुंचाये करते हैं। 

References

,

Downloads

Published

2015-11-30