माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता का राष्ट्रीय आन्दोलन में योगदान’’

Authors

  • Dr Neelam सैनी

Keywords:

अतुलनीय, क्रांतिकारी, तत्कालीन

Abstract

पं0 माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता का राष्ट्रीय आन्दोलन में विषेषकर मध्यप्रदेष के संदर्भ में अतुलनीय योगदान रहा है । श्री माखनलाल चतुर्वेदी श्री माधवराव के सम्पर्क में आए और उनसे बहुत अधिक प्रभावित हुए । वे उन्हे राजनीतिक गुरु मानते थे । उन्ही की प्रेरणा से राजनीति में प्रवेष किया । राजनीतिक आन्दोलन में सक्रिय रुप से भाग लेने लगे थे । माखनलाल एक क्रांतिकारी व्यक्ति थे । अपने क्रांतिकारी विचारों को पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से व्यक्त करते थे । खण्डवा में उस समय वहां केवल एक मराठी साप्ताहिक पत्र ‘सुबोध सिंधु’’ ही प्रकाषित हुआ करता था । इस पत्र का हिन्दी संस्करण माणिकचंद चटर्जी के मार्गदर्षन में प्रारंभ हुआ । इसके निबंध लेख समाचार माखनलाल बिना किसी सहायता के लिखने लगे थे । तत्कालीन स्थानीय पुलिस अधीक्षक मि. फेयर वेदर को उसमें राजद्रोह की गंध मिली और उन्होने उस लेख के बार में पत्र संचालकों से पूछताछ की और कहा तुम्हारे पत्र में राजद्रोह क्यो छपा इस पर संचालकों ने निर्मल भाव से कह दिया कि, वह लेख तो माखनलाल का लिखा हुआ था । पुलिस अधीक्षक ने उन्हे स्कूल से बुलाया माखनलाल को ज्यों ही इस बात का पता चला तो वे दौडकर माणिकचंद चटर्जी के पास गये ।

References

संदर्भ सूची

वार्ता प्रसंग श्री हरिकृष्ण त्रिपाठी 140

माखनलाल चतुर्वेदी: व्यक्तित्व और काव्य डाॅ0 रामखिलावन तिवारी 167

आज के लोकप्रिय कवि हिन्दी कवि ‘ः माखनलाल चतुर्वेदी हरिकृष्ण प्रेमी 81

माखन लाल चतुर्वेदी के काव्य का अनुषीलन डाॅ0 जगदीष चैरे 75

Downloads

Published

2014-02-28