तबला वाद्य की ध्वनि का वैज्ञानिक विष्लेषण

Authors

  • डाॅ0 अनामिका कुमारी (पी.डी.एफ.) वाद्य संगीत विभाग, संगीत एवं मंच कला संकाय ंकाषी हिन्दू विष्वविद्यालय, वाराणसी

Keywords:

.

Abstract

संगीत ध्वनि आधारित, ध्वनि प्रधान कला है। संगीत में ध्वनि निष्पति का अपना विज्ञान और अपनी प्रक्रिया है। ध्वनि की निष्पत्ति किस साधन से और किस तकनीक से हो रही है, तथा वह हम तक किन माध्यमों से होते हुए पहुँच रही है। यह भी महत्वपूर्ण होता है।
तबले के सन्दर्भ में अगर बात करें तो तबले की लकड़ी, उस लकड़ी का वजन, तबले की पूड़ी, पूड़ी पर मढ़ा जाने वाला चमड़ा और उस पर लगी स्याही, बनाने वाले की कारीगरी तथा वादक का कला कौषल ये सारी चीजें मिलकर ध्वनि को बहुत अच्छी, अच्छी सामान्य या बुरी बनाती है। इसमें से एक चीज का स्तर भी अगर कम हुआ तो ध्वनि की गुणवत्ता निष्चित रूप से प्रभावित होगी।

References

.

Downloads

Published

2015-11-30