माक्र्स, गांधी एवम् अम्बेडकर और सामाजिक उद्धार:(Social Emanicipation) एक अवधारणात्मक विवेचन

Authors

  • डाॅ. औतार लाल मीणा सह-आचार्य दर्षनषास्त्र विभाग जयनारायण व्यास विष्व विद्यालय, जोधपुर- 342001

Abstract

माक्र्स, गाँधी और अम्बेडकर, इन तीनों ही चिन्तकों की विचारधारा में एक प्रमुख समानता यह देखने को मिलती है कि तीनों ही सामाजिक उद्धार (ैवबपंस म्उंदबपचंजपवद) के प्रणेता हैं, लेकिन इनमें कुछ मौलिक भेद अवधारणात्मक रूप से देखे जा सकते है। यथाः (1.) माक्र्स की सामाजिक उद्धार की पद्धति मुख्य रूप से आर्थिक व्यवस्था में क्रान्तिकारी परिवर्तन को केन्द्र में रख कर चलती है। गाँधी के चिन्तन का आधार उनका आध्यात्मवाद है, इसलिए उनके अनुसार सामाजिक उद्धार का आधार माक्र्स की भाँति केवल सामाजिक संरचना के परिवर्तन या रूपान्तरण से संभव नहीं है, क्यांेकि इन दोनों ही व्यवस्थाओं की इकाई व्यक्ति विषेष ही होता है इसलिए गाँधी का जोर व्यक्ति के आध्यात्मक, चारित्रिक परिवर्तन पर है। जिसे वे हृदय परिवर्तन के रूप में परिभाषित करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि व्यक्ति विषेष के हृदय परिवर्तन करने पर सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं में सुधार एवम् उन्नयन स्वतः ही हो जाता है, इसलिए उन्होंने व्यक्ति के द्वारा अपनाये जाने वाले साध्य (डमंदे) की तुलना में साधन (म्दके) की पवित्रता पर अत्यधिक बल दिया और सत्य अहिंसा जैसे व्यक्ति मूलक सद्गुणों को आधार बनाया। इस प्रकार गाँधी की उन्नयन की प्रक्रिया दार्षनिक सुकरात की व्यष्टी-मूलक पद्धति के अनुरूप है जबकि माक्र्स और अम्बेडकर की प्रक्रिया दार्षनिक प्लेटो की समष्टी मूलक पद्धति के अनुरूप है।

References

सन्दर्भ

ण् बसंत कुमार लाल: समकालीन भारतीय दर्षन, मोतीलाल बनारसीदास, 1995.

ण् बसंत कुमार लाल: समकालीन पाष्चात्य दर्षन, मोतीलाल बनारसीदास, 1995.

ण् अमरेष्वर अवस्थी एवं राजकुमार अवस्थी: प्रतिनिधि भारतीय राजनीतिक चिन्तक, रिसर्च पब्लिकेषन, जयपुर, 1992.

ण् डाॅ. प्रभुदत्त शर्मा: पाष्चात्य राजनीतिक विचारों का इतिहास, काॅलेज बुक डिपो, जयपुर, 1995.

ण् लक्ष्मी सक्सेना: समकालीन पाष्चात्य दर्षन, उत्तर प्रदेष हिन्दी संस्थान, लखनऊ, 1991.

ण् गाँधीजी: हिन्द स्वराज्य, नवजीवन प्रकाषन, अहमदाबाद, 2005.

ण् गाँधीजी: रचनात्मक कार्यक्रम, उसका रहस्य और स्थान, नवजीवन प्रकाषन, अहमदाबाद, 2008.

ळसवइंस श्रवनतदंस व िडनसजपकपेबपचसपदंतल ैजनकपमे ।अंपसंइसम वदसपदम ंज ूूूण्हरउेण्बवण्पद

टवसनउम 3ए प्ेेनम 5ए ।चतपस 2014

प्ैैछरू . 2348.0459

ण् रत्नकुमार सांभरिया: डाॅ. अम्बेडकरः एक प्रेरक जीवन, डाॅ. अम्बेडकर साहित्य अकादमी, जयपुर, 1991.

ण् हरिभाऊ उपाध्याय: बापू-कथा, सर्व-सेवा-संघ-प्रकाषन, राजघाट, वाराणसी, 1999.

ण् मो.क. गाँधी: सत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा, नवजीवन प्रकाषन मंदिर, अहमदाबाद, 2012.

ण् जाॅर्ज एच. सेबाइन: राजनीति-दर्षन का इतिहास, एस. चन्द एण्ड कम्पनी (प्रा.) लि., नई दिल्ली.

ण् डी.आर. जाटव: डाॅ. अम्बेडकर का राजनीति-दर्षन, जयपुर, 1999.

ण् बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर सम्पूर्ण वाडमय, खण्ड 1-10, नई दिल्ली, 1993.

ण् बसन्त मून: डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर, नई दिल्ली, 1991.

ण् डाॅ. भीमराव अम्बेडकर: अस्पृष्यता (अनुवादकः एन.एस. खण्डेलवाल), मध्यप्रदेष हिन्दी ग्रंथ अकादमी, भोपाल, 2002.

ण् दत्तेपन्त ठेंगड़ी: डाॅ. अम्बेडकर ओर सामाजिक क्रान्ति की यात्रा, लखनऊ, 2005.

ण् डाॅ. भीमराव रामजी अम्बेडकर: बुद्ध और उनका धम्म, नागपुर, 2010.

ण् कीर, धनंजय: डाॅ. अम्बेडकरः लाइफ एण्ड मिषन, पोप्यूलर, नई दिल्ली.

Downloads

Published

2014-04-30

Issue

Section

Articles