भारत में जनजातीय धर्म पर हिन्दू एवं ईसाई धर्म का प्रभाव

Authors

  • डाॅ0 नितिन सहारिया षासकीय.एम.एम.महाविद्यालय कोतमा, जिला अनूपपुर (म0प्र0)

Keywords:

.

Abstract

जनजातीय लोगों का अपना देवकुल होता है । फिर भी वे गैर जनजातीय पडौसियों एवं ब्रिटिश शासकों से मिले हुए है । इस सब में सबसे अधिक प्रभावकारी हिन्दू एवं ईसाई धर्म रहे है । जिन्होने उनके धार्मिक विश्वासों को झकझोर डाला है । उन पर धर्म का प्रभाव सदियों से रहा है । ईसाई धर्म का संपर्क अपेक्षाकृत आधुनिक है । इसका प्रभाव जनजातियों में प्रचलित विभिन्न विश्वासों एवं धर्मिक त्यौहारों में परिलक्षित होता है । उनमें से कुछ अपने परंपरगत धर्म को भूल चुके है और नये को अपना लिया है । उनमें से कुछ से अपने पंरपरागत धर्म को सुधरे हुए रूप् में अपना लिया  है ।

References

फर्श रेमण्ड 1938 युनिवर्सल पब्लिशर्स,लखनउ ह्मन टाइम्स,थामस नेलसन एण्ड सन्य लि. लंदन, पृष्ठ संख्या. 78

तिवारी ,शिव कुमार 1984 मध्य प्रदेश के आदिवासी, मं.प्र. हिन्दी ग्रन्थ अकादमी भोपाल, पृष्ठ संख्या. 38

मजूमदार,डी.एन. तथा मदन,टी.एन. 1984 समाजिक मानवशास्त्र परिचय

गेपाल भारद्वाज अनुदित नेशनल पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली, पृष्ठ संख्या. 81

ईवान्स-प्रिचार्ड,ई.ई. 1940 दू न्यूअर,आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस लंदन, पृष्ठ संख्या. 92

उपाध्याय,बी.एस. 1980 द खरियाः देन एण्ड नाउ कन्सेप्ट पब्लिशिगं कं. नई दिल्ली, पृष्ठ संख्या. 112

पूर्रे, जी.एस. 1963 द शिड्यूल्ड ट्राइब्स

पापुलर प्रकाशन मुबंई, पृष्ठ संख्या. 124.128

राय,एस.सी. 1915 द उरांव आॅफ छोटा नागपुर, ब्रहमो मिशन प्रेस,कलकत्ता, पृष्ठ संख्या. 72

लेवी आर.

एच. 1950 सोशल आॅग्रनाइजेशन, रॅायलेज एण्ड केगान पाॅल ,लंदन, पृष्ठ संख्या. 180

विधार्थी,एल.पी.एण्ड राय बी.के. 1976 द ट्राइबल कल्चर आॅफ इंडिया कन्सेप्ट पब्लिशिग कं. नई दिल्ली, पृष्ठ संख्या. 42.46

हुसैनन, नदीम 1987 ट्राइबल इण्डिया टू-डे हनाम पब्लिकेशन, नई दिल्ली, पृष्ठ संख्या. 155,156

Downloads

Published

2014-06-30

Issue

Section

Articles