सुदूर संवेदन एवं भू-अवलोकन

Authors

  • डा0 दुर्गेश कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर-भूगोल ला0सि0 राजकीय महिला पी0जी0 कालेज अदलहाट मिर्जापुर (उ0प्र0)

Abstract

मुख्य विषय पर आने से पूर्व कुछ प्रश्न हमारे मस्तिष्क में आते हैं। क्या हम सामाजिक कल्याण की पर्याप्त उन्नति कर रहे है? क्या सतत आर्थिक विकास ह¨ रहा है? क्या हम पर्यावरण का संरक्षण कर रहे हैं। क्या हमें किसी निर्णय ल्¨ने के लिये उचित स्थान या घटना की उचित समय पर पर्याप्त सूचनायें प्राप्त ह¨ती है? किसी यंत्र्ा की भाँति इन उपलब्धिय¨ं क¨ प्राप्त करने के लिए भू-धरातलीय आंकड़¨ं अथवा सूचनाअ¨ं की नितान्त आवश्यकता ह¨ती है। भू-धरातलीय सूचनाअ¨ं की उपलब्धता क¨ हम पृथ्वी के धरातल का गहन रूप से विद¨हन कर सकते है। हम यह भी देखते हैं कि सारे संसार में यह चेतना बढ़ती जा रही है कि विश्वसीनय, विस्तृत, समयानुरूप आर्थिक पहुँच के य¨ग्य धरातलीय आँकड़े कैसे प्राप्त किये जा सकते हैं एवं उनकी समयानुकूल महत्ता क्या है? किसी प्रगति के लिए एवं उचित निर्णय ल्¨ने के लिये भू धरातलीय सूचनाअ¨ं का महत्व दिन प्रतिदिन पूरे संसार में बढ़ता जा रहा है। इसके साथ-साथ धरातलीय सूचनाअ¨ं केा प्राप्त करने वाली तकनीकी का भी महत्व बढ़ता जा रहा है। सूचना एवं संचार तकनीकी के त्वरित विकास से शीघ्र धरातलीय आँकड़¨ं की आवश्यकता का महत्त्व अ©र भी बढ़ता जा रहा है।

 

References

Andreae, M. O., Climatic effects of changing atmospheric aerosol levels Ch 10World Survey of Climatology,16, Future Climates of the WorldA. Henderson-Sellers, 341–392, Elsevier, New York, 1995.

Charlson, R. J., S. E. Schwartz, J. M. Hales, R. D. Cess, J. A. Coakley Jr., J. E. Hansen, D. J. Hofman, Climate forcing of anthropogenic aerosols, Science, 255, 423–430, 1992.

Deuzé, J. L., F. M. Breon, P. Y. Deschamps, C. Devaux, M. Herman, A. Podaire, J. L. Roujean, Analysis of the POLDER (Polarization and Directionality of Earth's Reflectance): Airborne instrument observations over land surfaces, Remote Sens. Environ., 44, 151–168, 1993.

Dulac, F., D. Tanré, G. Bergametti, P. Buat-Menard, M. Desbois, D. Sutton, Assessment of the African airborne dust mass over the western Mediterranean Sea using Meteosat data, J. Geophys. Res., 97, 2489–2506, 1992.

Forgan, B. W., E. N. Rusina, J. J. DeLuisi, B. B. Hicks, Measurements of atmospheric turbidity in BAPMoN and looking forward to GAW, WMO RepWorld Meteorol. Organ., Geneva, 1994.

Fraser, R. S., Satellite measurement of mass of Saharan dust in the atmosphere, Appl. Opt., 15, 2471–2479,1976.

Gao, B. C., Y. J. Kaufman, Selection of the 1.375 μm MODIS channel for remote sensing of cirrus clouds and stratospheric aerosols from space, J. Atmos. Sci., 52, 4231–4237, 1995.

Hegg, D. A., P. V. Hobbs, R. J. Ferek, A. P. Waggoner, Measurements of some aerosol properties relevant to radiative forcing on the east coast of the United States, J. Appl. Meteorol., 34, 2306–2315, 1995.

Boucher, O., T. L. Anderson, GCM assessment of the sensitivity of direct climate forcing by anthropogenic sulfate aerosols to aerosol size and chemistry, J. Geophys. Res., 100, 26117–26134, 1995.

Downloads

Published

2014-07-31

Issue

Section

Articles