प्राचीन भारतीय शिक्षा (अथर्ववेद भाग एक- सप्तमं काण्डम्) के संदर्भ में

Authors

  • डाॅ. श्रीमती रं गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर केशरवानी महाविद्यालय जबलपुर (म.प्र.)

Keywords:

Abstract

इस सूक्त के ऋषि अथवी ब्रम्हावर्चस काम अर्थात् अविचल भाव से ब्रम्हावर्चस की कामना करने वाले हैं । देवता हैं आत्मा । इस आधार पर इस सूक्त में ब्रम्हावर्चस की साधना करते हुए आत्मतत्व का बोध करने के सूत्र उद्घटित किये गये प्रतीत होते है

References

अथर्ववेद संहिता भाग एक/ संपादक- वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, हरिद्वार (उत्तरांचल)

क्या है वेदों में । प्रकाशक- मनोज पब्लिकेशन दिल्ली।

Downloads

Published

2016-08-31

Issue

Section

Articles