मध्य प्रदेश के होटल उद्योग में मानव संसाधन नियोजन प्रक्रिया

Authors

  • श्रीमती ऋतु श् वास्तव अतिथि व्याख्याता शासकीय महाविद्यालय बरेला,जबलपुर (म.प्र.)

Keywords:

Abstract

किसी भी व्यवसायिक संगठन के लिये मानव संसाधन नियोजन अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अग्रणी कार्य है। मानव संसाधन नियोजन, मानव संसाधन प्रबंध की प्रथम अवस्था होती है। यह एक प्रबंधकीय दायित्व है। यह प्रत्येक संगठन में उसकी स्थापना से ले कर उसके कार्य करते रहने तक जारी रहने वाली एक गतिशील प्रबंधकीय प्रक्रिया है। संगठन के निर्माण के समय विभिन्न पदो पर भर्ती के पश्चात् भी समय-समय पर उपक्रम के विस्तार तथा पूर्ववर्ती कर्मचारियों के कार्य त्याग, पदोन्नति, स्थानांतरण, जबरन छुट्टी आदि से उत्पन्न रिक्तियों की पूर्ति का क्रम अनवरत चलता रहता है। मानव संसाधन नियोजन उपक्रम के विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु कर्मचारियों की परिमाणात्मक एवं गुणात्मक आवश्यकताओं के निर्धारण की प्रक्रिया है।

References

ऽ श्रीमती विजय ‘‘होटल व्यवसाय में कार्मिक प्रबंध’’ प्रिन्टवैल जयपुर 1993

ऽ ममोरिया डाॅ. सी. बी., ममोरिया डाॅ. सतीश एवं दशोरा डाॅ. मोहनलाल ‘‘मानव संसाधन प्रबंध’’ साहित्य भवन पब्लिकेशन्स, आगरा 2009

• Michael J Boella & Steve Goss Turner Human Resource Management in the Hospitality Industry Routledge New York 2011

• Negi Jagmohan “Professional Hotel Management”, S. Chand and Co. Ltd. New Delhi 2008

• Singh Percy K “HRM in Hotel & Tourism Industry” Kanishka Publishers Distributors New Delhi 2008

• Himanshu Malik “ HRM Practices of Hotels in Jalandhar” Published on International Journal Global Research Analisys Volume : 2 | Issue : 12 | Dec 2013 • ISSN No 2277 - 8160

Downloads

Published

2016-09-30