मेरिया माॅण्टेसरी का मांअेसरी सकूल

Authors

  • श्रीमती रितु (स डाॅ. श्रीमती डी.एस. मालवीय सेवा निवृत्त प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय,जबलपुर

Keywords:

Abstract

एक आदेश माॅण्टेसरी स्कूल का परिवेश ऐसा होता है कि वहाँ बच्चा अपने चारों ओर ऐसी सामग्री पाता है जिससे उसके संवेदनशील-काल की प्रवृत्तियाँ तुष्ट हो सकें। वहाँ अध्यापक उस सामग्री के प्रयोग के बच्चों का सहायक होता है। वह सिखाता नहीं है बल्कि ‘सीखने में साथ देता’ है। अध्यापक ऐसी स्वाभाविक गतिविधियाँ या ‘खेल’ करवाता रहता है जिनके जरिये बच्चो अपने संवेदनशील काल के अनुरूप सक्रिय रहे और नई-नई चीजें खुद ही सीखता चला जाए। माॅण्टेसरी स्कूल में एक जानकार वयस्क के रूप में शिक्षक नहीं बल्कि सीखने की प्रवृत्ति बच्चा सारी गतिविधि के केन्द्र में होता है।ए

References

,

Downloads

Published

2016-10-30