भारत छोड़ो आंदोलन एवं (महिलाएँ) जबलपुर के विषेष संदर्भ में

Authors

  • डाॅ. कु. षिवानी बर्मन षासकीय कालेज बरेला जबलपुर ,म.प्र.;

Keywords:

Abstract

8 अगस्त 1942 को बंबई में गांधी जी ने देष को ‘‘करो या मरो‘‘ ‘‘अंग्रेजो भारत छोड़ो‘‘ का नारा देकर आजादी के अंतिम संघर्ष के लिए भारतवासियों का आहवान किया। जबलपुर में भारत छोड़ो आंदोलन के प्रभाव के कारण नेताओं की गिरफतारी हुई। इसी कडी में सेठ गोंविददास और द्वारका प्रसाद मिश्र को तो कांग्रेस महासमिति की बैठक से गिरफतार कर लिया गया।
म्हिलाओं ने भी इसमें भाग लिया श्रीमति प्रभावती सराफ कार्यकर्ता के रूप में गिरफतार हुई।

References

स्वतंत्रता संग्रामकी झलक जबलपुर के झरोखे से

पृ॰ 48

गुरू रामेष्वर प्रसाद तथा गुप्ता षंकर लाल, स्वतंत्रता संग्राम और जबलपुर पृ॰ 84

म. प्र. में स्वंतत्रता संग्राम सेनानी (जबलपुर संभाग ) सूचना प्रकाषन पृ॰ 40

Downloads

Published

2016-12-31