आधुनिक संचार माध्यम

Authors

  • डाॅ. संतोष कुमार सिंह असि0 प्रोफेसर काॅलेज आॅफ एजूकेशन, बिलासपुर, ग्रेटर नोएडा

Keywords:

Abstract

संचार के द्वारा व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों का जहाँ व्यवहार नियंत्रित करता है वहीं उन्हें वह समूह में भी बाँधता है। अतः संचार जहाँ मानव के अन्तक्र्रियाओं में अवरोधों को तोड़ता है वहीं व्यक्तियों के बीच आपसी सहमति और जागरूकता भी उत्पन्न करता है। वस्तुतः संचार का अर्थ है किसी बात को आगे बढ़ाना, चलाना या फैलाना।  संचार में भौतिक सभ्यता एवं संचार माध्यमों की तकनीकी विकास या सभ्यता सम्मिलित है। संचार का सीधा सा अर्थ होता है, जब दो व्यक्ति आपस में अपने मनोभावों को देहभाषा, इशारा, संकेतों या भाषा/शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें और समझे तो समझें कि संचार हो रहा है। हिन्दी के संचार शब्द का समानार्थक आंग्ल भाषा में कम्युनिकेशन ;ब्वउउनदपबंजपवदद्ध माना जाता है। कम्युनिकेशन शब्द लैटिन भाषा के कम्युनिस ;ब्वउउनदपेद्ध से बना है, जिसका अर्थ सामान्यीकरण, सहभागी, प्रवेश एवं संचार ;ज्वउंाम बवउउवदए जव ेींतमए जव पउचवतजए जव जतंदेउपजद्ध है।  संचार शब्द अंग्रेजी के ‘मीडिया’ शब्द के समान प्रयोग में लाया जाता है। इसका अभिप्राय है - दो बिन्दुओं को जोड़ने वाला साधन। संचार के द्वारा संप्रेषक और श्रोता (संचार पाने वाला) के बीच सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान होता है। इस प्रकार संचार एक ऐसी सामाजिक प्रक्रिया है जो परस्पर सम्बद्ध एवं उद्देश्यपूर्ण है। संचार के द्वारा व्यक्ति के समझदारी का विकास होता है।

References

ओम प्रकाश सिंह (2002): संचार के मूल सिद्धांत, क्लासिक पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली, पृ. 3.

ओमप्रकाश सिंह: संचार के मूल सिद्धांत, क्लासिकल पब्लिशिंग कम्पनी, नई दिल्ली, 2002, पृ. 7.

Jean Paul Faure & Andre (1979: Number, Color and Inset Communication, A.B.C. Velag, Zurich, 1979, p. 8.

ओम प्रकाश सिंह (2002): संचार के मूल सिद्धांत, क्लासिक पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली, पृ. 3.

ओमप्रकाश सिंह: संचार के मूल सिद्धांत, क्लासिकल पब्लिशिंग कम्पनी, नई दिल्ली, 2002, पृ. 7.

ओमप्रकाश सिंह: संचार के मूल सिद्धांत, क्लासिकल पब्लिशिंग कम्पनी, नई दिल्ली, 2002, पृ. 7.

Kuppuswami, B. : Communication and Social development in India, Sterling Publication, Pvt., New Delhi, 1976, p. 1.

Rogers E.M and Flogad Shoemaker, Communication of Innovations (A Cross cultural Approach), The Free Press, New York, 1971, p. 23.

Encyclopaedia of Social Sciences, Vol. III-IV, the Mecmillan Company, New York, 1959, pp. 78-80.

Rogers E.M and Flogad Shoemaker, Communication of Innovations (A Cross cultural Approach), The Free Press, New York, 1971, p. 23.

Alfred Kuhn : The logic of Social Sysyem, Harper & Row Publisher, New York, 1976, p. 5-10.

ओम प्रकाश सिंह: संचार माध्यमों का प्रभाव, क्लासिकल पब्लिशिंग कम्पनी, नई दिल्ली, 1993, पृ. 58.

Encyclopaedia of Social Sciences, Vol. III-IV, the Mecmillan Company, New York, 1959, p. 80.

Encyclopaedia of Social Sciences (1959), Vol. III-IV, the Mecmillan Company, New York, 1959, pp. 78-80.

ओम प्रकाश सिंह (1993)ः संचार माध्यमों का प्रभाव, क्लासिकल पब्लिशिंग कम्पनी, नई दिल्ली, पृ. 58.

Downloads

Published

2017-06-30

Issue

Section

Articles