महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरन्टी योजना (मनरेगा) का ग्रामीण श्रमिक प्रवास पर प्रभाव-(चित्रकूट जिले के मानिकपुर विकास खण्ड के विषेष संदर्भ मे)।

Authors

  • संपूर्णानंद शु अखिलेष मिश्रा शोधार्थी

Keywords:

Abstract

मनरेगा का मूल उद्देश्य गाॅवो मे रोजगार की ब्यवस्था करना है । लेकिन इसका प्रभाव केवल रोजगार के अवसर सृजित करने तक ही सीमित नही है। यह कार्यक्रम असल मे ग्रामीण जीवन मे क्रान्ति का अग्रदूत सिद्ध हो रहा है। प्रस्तुत शोध पत्र मे चित्रकूट जिले के मानिकपुर विकास खण्ड में मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिक प्रवास के सम्बन्ध मे आकडे एकत्रित करने के बाद यह परिणाम आया कि श्रमिक प्रवास मे कमी आयी है किन्तु अपेक्षा के अनुरूप नही है।

References

-

Downloads

Published

2017-06-30