आकारिकी पेटियों का अध्ययन एवं सीमांकनः वर्तमान दतिया नगर के संदर्भ में

Authors

  • रश्मि माथुर एम.एस. सिसौदिया’’ महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ’’शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दतिया (मध्य प्रदेश)

Keywords:

घनत्व, सीमांकन, सम्बन्धी

Abstract

नगरों की सामान्य संरचना अर्थात् नगरों का विस्तार, गठन का प्रारूप, भूमि उपयोग, आर्थिक और सामाजिक संगठन सम्बन्धी विशेषताऐं नगर में क्षेत्रीय विशेषताओं को जन्म देती हैं। नगर का केन्द्रीय भाग या क्रोड व्यवसाय प्रधान होता है जिसके बाहर सकेन्द्रीय पेटी में विशिष्ट क्षेत्रीय स्वरूप देखने को मिलता है। वर्तमान दतिया नगर की वर्णित पेटियों के सीमांकन हेतु पाया गया कि जनसंख्या घनत्व, व्यापारिक प्रतिष्ठान-दुकानें, राशन की दुकानें, होटल, सिनेमाघर, टेलीफोन कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन आदि का नगर आकारिकी की पेटियों को विभाजित करने में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। नगर आकारिकी पेटियों के सीमांकन के लिए अनेक समाजशास्त्रियों, भूगोलविदों व अन्य विद्वानों ने अनेक आधार मानकर केन्द्रीय व्यापारिक क्षेत्र (सी.बी.डी.) को सीमांकित करने के उपाय सुझायें हैं। दतिया नगर के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को वार्ड के अनुसार सर्वेक्षण कर उनकी संख्या और जनसंख्या के आधार पर वाणिज्यिक गहनता सूचकांक को ज्ञात कर आकारिकी पेटियों का अध्ययन एवं सीमांकन किया जावेगा।

References

बी.पी.राव एवं नन्देश्वर शर्मा, नगरीय भूगोल, बसुन्धरा प्रकाशन, गोरखपुर, पृ0 225-26 2- Murphy, R.E. and Vance, J.E. Jr., “ Delimiting the CBD appearded in Urban Reseaech Methods, Gibbs. J.P. ed., D.Von Nostrand Co., INC. 1961, pp. 187-234

- Carter, Harold. : The Study of Urban Growth, Edward Arnold, Pub. Ltd., London, 1972.

- Hartman, G.W., “ The Central Business District : A Study in Urban Geography”, Economic Geography, 26, 1950.

- Proudfoot, M.J., “City Retail Sturcture”, Economic Geography, Vol. 13, Oct 1937 pp. 425-38

- William Olsson, W., “ Stockholm : Its Structure and Development”, Geographical Review, 30 (July 1940), pp. 420-438.

- Sund Tore and Isachsen, “ Bosterder og arbeidssterder I Oslo” Oslo, 1942

- Sharma, Prasoon., “ Urban Geography – A Case Study of Gwalior City, M.P.”, Unpublished Ph.D. Thesis, Dr. B.R.A. University, Agra, 2005 pp.118-122 9. षहरी विकास योजना, दतिया, सिटी मनजेर्स ऐसोसियषन, मध्य प्रदेष, पृ0 50

Downloads

Published

2014-07-31

Issue

Section

Articles