एक अध्ययन - कामकाजी महिलाओं की सामाजिक प्रस्थिति

Authors

  • श्रीमती रीता सिंह शोध छात्रा , सामाज शास्त्र एवं सामाज कार्य विभाग , रानी दुर्गावती वि. वि. जबलपुर म.प्र.

Keywords:

अस्थायी, शिक्षा, दृष्टि

Abstract

प्रस्तुत शोध पत्र प्राथमिक विद्यालयों में अस्थायी रूप से पढ़ा रही महिला शिक्षा मित्रों को लिया गया है, जिनसे पारिवारिक प्रस्थिति (ैजंजने) की जानकारी एवं कार्यस्थल से संबंधित प्रश्नों को पूछकर उनकी विवेचना की गई है, साथ ही परिवार एवं समाज के दृष्टिकोण में आ रहे परिवर्तनों को दर्शाते हुए परिवार एवं समाज के प्रति महिलाओं की दृष्टि में हो रहे परिवर्तनां को विश्लेषित कर यह अध्ययन प्रस्तुत किया गया है जिसमें उनके परिवार का स्वरूप, वैवाहिक स्थिति, अंतरजातीय विवाह के प्रति दृष्टिकोण पति से संघर्ष की स्थिति एवं समाज में पहचान आदि को विश्लेषित किया गया है।

References

संदर्भ ग्रंथ सूची

व्होरा आशारानी, (2008), आधी दुनिया का सच, सामयिक प्रकाशन, नई दिल्ली, पृ. 60

क्नइम ैण्ब्ण् ;1963द्ध डमदश्े ंदक ूवउमदश्े त्वसम पद प्दकपंए ठंतइंतंए म् ूंतक च्ंतपेए छछम्ैैव् पृ. 202

राजगोपाल, (1936) इंडियन वूमेन इन दी न्यू एज, मित्तल पब्लिकेशन नई दिल्ली पृ. 195

देसाई, नीरा (1957), वूमन इन माॅडर्न इंडिया, वोरा कम्पनी मुम्बई, पृ. 225

कपूर प्रमिला (1976), भारत में विवाह और कामकाजी महिलाएँ, राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली, पृ. 57

Downloads

Published

2014-07-31

Issue

Section

Articles