दलित महिलाओं में गतिशीलता : एक अध्ययन

Authors

  • Rajkumar Sutrakar Social Science Deaprtment ,Rani Durgawati University Jabalpur

Keywords:

अस्पृश्य, पीडि़त, राजनैतिक

Abstract

अनुसूचित जातियाँ भारतीय समाज की वे जातियाँ है जिन्हे अस्पृश्य समझा जाता रहा है और अस्पृश्यता के आधार पर ये जातियाँ अनेक सामाजिक व राजनैतिक निर्योग्यताओं से पीडि़त रही है। वर्तमान समय में हम जिन लोगों के लिए अनुसूचित जातियाँ शब्द का प्रयोग करते है उन्हे अस्पृश्य जातियाँ, अछूत, दलित वर्ग, बहिष्कृत जातियाँ, हरिजन शब्दों से संबोधित किया जाता रहा है।

References

संदर्भ -

मदन, जी.आर. विकास का समाजशास्त्र, विवेक प्रकाशन दिल्ली 2011, पृ. 378-379।

वही

हसनैन, नदीम समकालीन भारतीय समाज, भारत बुक सेन्टर लखनऊ 2007 पृ. 139।

प्रो. गुप्ता, एम.एल. डा. शर्मा, डी.डी. समकालीन समाजशास्त्रीय सिद्धांत साहित्य भवन पबिलकेशन पृ. 562

प्रो. नार्इक, सी.डी. प्रोजेक्ट डायरेक्टर (1997-99), ग्रामीण भारत में अस्पृश्यता की दशा, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, डा. अम्बेडकर संस्थान महू।

प्रों. नार्इक, सी.डी. प्रोजेक्ट डायरेक्टर (2000-2002) अनुसूचित जातियों में धार्मिक और सामाजिक मूल्य और इनकी गंभीरताए (महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के संदर्भ में)

Downloads

Published

2014-01-31