ग्रन्थालय कंसोर्सिया: एक परिचय

Authors

  • डाॅ0 राज कुमार सिंह प्रवक्ता -पुस्तकालय लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट,मीरजापुर, उ0 प्र0, भारत.

Keywords:

Abstract

ग्रंथालय कंसोर्सिया सूचना संसाधन सहभागिता के क्षेत्र में आधुनिक सूचना तकनीकी समाज में एक महत्वपूर्ण कदम है। बदलते शिक्षा पाठ्यक्रम व नये विषयों के समावेश से सूचना की माँग तेजी से बढ़ी है अब सूचना तकनीकी का उपयोग करके ही पाठकों की बढ़ती सूचना माॅग की पूर्ति की जा सकती है। पाठकों की बढ़ती सूचना माँग व सूचना स्रोतों के बढ़ते मूल्य ग्रन्थालयों को आपस में सहयोग करने के लिए बाध्य करते हैं और उसके परिणामस्वरूप सारे विश्व में अनेक ग्रन्थालय कंसोर्सिया बने हैं। इसी तरह भारत में भी इंजीनियरिंग, सूचना व तकनीकी के क्षेत्र में इण्डेसेट कंसोर्सिया बना वहीं विश्वविद्यालयों के लिए यू.जी.सी. इंफोनेट कंसोर्सिया बनाया गया।
इस तरह के सामूहिक प्रयासों से सभी लाभान्वित होते हैं चाहे मिलकर सूचना सामग्री क्रय करना हो, या सूचना का आदान-प्रदान करना हो या शिक्षा एव प्रशिक्षण देना हो। संयुक्त प्रयास से कम आर्थिक संसाधनों में अधिक सूचना सामग्री क्रय की जा सकती है जिसका लाभ कंसोर्सिया के सभी सदस्य मिलकर उठा सकते हैं।
भारत के अनेक विश्वविद्यालय में अभी भी समुचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है जिसके माध्यम से सूचना स्रोतों का उपयोग किया जा सके। अतः यू.जी.सी. के इंफोनेट कार्यक्रम में सदस्यों को सूचना स्रोतों के साथ-साथ अधिक इन्टरनेट (भ्पही ैचममक प्दजमतदमज ।बबमेेे) सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

References

PATHAK (S K) and DESHPANDE (N eela) : Importance of Consortia in Developing Counteis- An Indian Scenario. The International Information & Library Review.36., 2004. 227-231.

ARORA (Jagdish) and AGRAWAL (Pawan): Indian Digital Library in Engineering Science and Technology (INDEST) Conortium : consortia based subscription to electronic resouces for technical education system in India : a Government of India Initiative. Proceeding of CALIBER 2003.p. 271-290.

PANDIAN (M P) and others : Digital Library System: Consortia- based Approach. The Esectronic Library, 20 (3) 2002.211-214.

BISWAS (B C) and DASGUPTA (S K) : O pportunities for Libraries in Managing and Resource Sharing through Consortia : A New Challenge for Indian Librarians.

http.// dlist.sir.arizona.edu/archive/00000249/01/4.hm

International Coalition of Library Consortia (ICOLC)

http.//www.library.yale.edu/consortia/

BROTHY (Peter) and others: Libraries without Walls, the delivery of library services to distant users. London, Facet, 2002.

Downloads

Published

2015-03-31

Issue

Section

Articles