ग्रामीण महिला शिक्षा एवं गैर-सरकारी संगठनोें की भूमिका

Authors

  • श्रीमती रीता सिंह शोध-छात्रा, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर (म.प्र.)

Abstract

मनुश्य के विकास और षिक्षा का अटूट संबंध है, जो समाज के सम्पूर्ण विकास में योगदान देती है। आज विश्व बैंक भी किसी देष के सामाजिक, आर्थिक विकास को परखने के लिए शिक्षा के स्तर को बुनियादी सूचक माना है। ज्यूलियस न्येरेरे के शब्दो में विकास वही है, जो मनुष्य का, मनुष्य के द्वारा, मनुष्य के लिए होता है। आज दुनियाँ के अधिकांष देशों में विकास योजनाओं का मुख्य मुद्दा सामाजिक आर्थिक विकास ही है लेकिन अशिक्षा और अज्ञानता के कारण लोग इना लाभ उठा नहीं पाते, जिससे नीतियाँ विफल ही साबित होती है।
भारत जैसे देष में अभी भी अधिकांष जनता तुलनात्मक रूप से निरक्षर, निर्धन, रूढि़वादी और परिवर्तनों के प्रति जागरूक नहीं है इसका एक कारण महिलाओं का अशिक्षित होना है’ महिलाएं जिनके विकास के लिए योजनाएँ बनाई गई वे ही निर्माण प्रक्रिया मे अछूती रही है इनकी भागीदारी सार्थक नही हो पाई हैं। वर्तमान परिवेष में इतना महती कार्य किसी अकेले तंत्र के बस का नहीं है ऐसी स्थिति में शासन विकाष योजनाऐं अपने स्तर पर ग्रामीण महिलाओं को शिक्षित और साक्षर बनाने के प्रयास करती रही है। इस दिशा में शासन के साथ गैर-सरकारी संगठन महिला शिक्षा के सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी दे रहे है।

References

संदर्भ ग्रंथसूची

व्होरा आशारानी (2011) औरत कल, आज, और कल, कल्याणी शिक्षा परिषद नई दिल्ली पृ.101

ैपससेए क्ंअपक ;1968द्ध श्प्दजमतदंजपवदंस म्दबलसवचमकपं व िैवबपंस ैबपमदबमेण् ज्ीम डंबउपससपंद ब्वउचंदचंदल ंदक थ्तमम च्तमेे प्दबण्

शर्मा कुमुद (2008) ‘‘आधी दुनिया का सच’’ सामयिक प्रकाशन नई दिल्ली पृ. 74

मालवीय (2008) ‘‘पौढ शिक्षा के जरिये ग्रामीण महिलाओं का कुरूक्षेत्र’’ सितम्बर पृ. 8-11

यादव अनुपमा (2003) ‘‘शिक्षा का मूल अधिकार कितना वास्तविक रचना, नवम्बर-दिसम्बर अंक 45 पृ. 11-12

अग्रवाल जे.सी. (1998) ‘‘भारत में प्रौढ़ शिक्षा विद्याविहार नई दिल्ली, पृ.90

करले गंगाधर (2008) ‘‘ग्रामीण विकास के लिए समन्वित प्रयास’’ कान्सेप्ट पब्लिशिंग कंपनी नई दिल्ली पृ. 321

पाण्डे पी. एन. (2000) ‘‘ग्रामीण विकास एवं संरचनात्मक परिवर्तन’’ रावत पब्लिकेशन नई दिल्ली

सिंह रविशंकर कुमार (2003) ‘‘रोल आॅफ एन. जी. ओस. इन. सोसियो इकोनाॅमिक डेवलपमेंट अभिजीत पब्लिकेशन दिल्ली

Downloads

Published

2014-08-31

Issue

Section

Articles