नए भारत के निर्माण में मेक इन इण्डिया का योगदान

Authors

  • डॉ पंकज मिश्र

Keywords:

.

Abstract

आजादी के बाद से भारत ने विभिन्न क्षेत्रो में उच्चस्तरीय तरक्की करके एक नये आयाम पर पहुंचने के लिए सफलतापूर्वक प्रयासरत रहा है। भारत वर्ष अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विकास की नई दिशा तलाश कर रहा है और सफलतम इतिहास की रचना करने में कामयाब हो रहा है। किसी भी देश के विकास के पहलू को देखा जाय तो उसके कई आयाम होते है जिसके माध्यम से वह अपना कार्य सम्पन्न करता है। देशो को समयानुसार अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन करके नयी.नयी विधियों को अपनाना पड़ता है सुधारात्मक कार्यवाही करनी पड़़ती है और साथ ही साथ देश की राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़कर सभी को नये.नये नियमों एवं कानूनों में योगदान करके नवीनतम बातो को अपना कर देश को नयी दिशा.दशा एवं गति देना एक आवश्यक कदम होता है।

References

मेक इन इण्डिया प्र्रोग्राम लिंक्स।

लाइव परियोजना विशेषाक 2018।

सरकारी नीतिया।

Downloads

Published

2019-03-30

Issue

Section

Articles