’’डिजिटल इण्डिया एवं युवा वर्ग’’

Authors

  • अनुज प्रताप सिंह

Abstract

डिजिटल साक्षरता के दायरे में आम भारतीयों को ले आना डिजिटल इण्डिया का प्रधान लक्ष्य है। इसके जरिये आसान पहुॅंच बनाकर नागरिकों तक सभी सरकारी सेवा उपलब्ध कराना है। इसके तहत पूरे देश का डिजिटलीकरण एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके कार्यक्रम में तीन मुख्य दृष्टिकोंण है। पहला, सरकारी विभागों और प्रमुख कम्पनियों (राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर) के एकीकरण के डिजिटल रूप से सशक्त भारतीय समाज का निर्माण करना है। इसके लिए योजनागत पहल होनी है। दूसरा, भारतीयों के लिए जनोपयोगी सेवा को तेज गति की इंटरनेट सेवा पहुॅंचाकर सुलभ एवं सम्भव बनान है।

References

.

Downloads

Published

2021-06-30

Issue

Section

Articles