बौद्व दर्षन का योग से सम्बन्ध एक समीक्षात्मक अध्ययन

Authors

  • प्रवीण कुमार डॉ0 अक्षय कुमार गौड

Abstract

बौद्ध-दर्षन के प्रवर्तक गौतम बुद्ध हैं। इनका वास्तविक नाम ‘सिद्धार्थ’ था।  सिद्धार्थ समझते थे कि कष्टों को दूर करने के लिए सर्वप्रथम इन कष्टों का कारण जानना आवष्यक है, पर घर-गृहस्थी तथा भोग विलास में निमग्न रहकर इनका कारण नहीं ढूॅढा जा सकता था, इसलिए एक रात वे चुपचाप गृहत्याग कर सत्य की खोज में सन्यासी का बाना पहन निकल पडे। उस समय उनकी अवस्था 29 वर्ष की थी।उनका यह गृहत्याग ‘महाभिनिश्क्रमण’ के नाम से प्रसिद्ध है।

References

.

Downloads

Published

2021-06-30

Issue

Section

Articles