नक्सलवादका अतीत और वर्तमान में नेपाली माओवादी से संबंध भारतीय सुरक्षा के भविष्य की चुनौती के रूप में

Authors

  • निखिल कुमार सिह

Abstract

नेपाल हिमालय की उपत्यकाओं में बसा हुआ एक छोटा-सा देष है यह भारत और तिब्बत के बीच स्थित है और अब तिब्बत पर चीन के अधिपत्य के बाद भारत व चीन एक बफर स्टेट का कार्य करता है। यह विष्व का एक मात्र हिन्दू राज्य है। इसकी स्थापना पृथ्वी नारायण ॉााह (1723-1774) ने 1769 में की। आधुनिक नेपाल के निर्माता पृथ्वी नारायण षाह ने नेपाल की विदेषी नीति का निर्धारण करते हुए कहा, ‘‘यह देष चट्टानों के बीच खिले हुए फूल के समान है। हमें चीनी सम्राट के साथ‘‘ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखने चाहिये। पर वह बहुत चालाक है।’’ अपने दो पडोसियों में से वह भारत को खतरे का अधिक बड़ा स्रोत मानता था पिछले 200 वर्षों के इतिहास में नेपाल की विदेष नीति की प्रधान विषेषता यह रही है कि दोनों पडोसियों में से जो बलवान हो उसे खुष रखो।।

References

षर्मा डॉं0 राम प्रवेष, - भारतीय विदेष नीति तथा हमारे निकटतम पडोसी,

आर0के0 पब्लि‛ार्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स

षुल्क डॉं0 कृष्णानन्द,- भारत-नेपाल संबंध, अंकित पब्लिकेषन्स

सिंह कविता, - नेपाल में बढ़ता हुआ माओवादी आतंकवाद व उसका भारतीय सुरक्षा पर प्रभाव,

षुक्ल डॉं0 कृष्णानन्द, - भारत-नेपाल संबंध, अंकित पब्लिकेषन

षुक्ल, राम सागर-अंजान पडोसी, भारत-नेपाल, सनातन प्रकाषन लखनऊ

वही,पृ0 55।

नई दुनिया-7 जून, 2009।

षुक्ल डॉं0 कृष्णानन्द,-भारत-नेपाल संबंध, अंकित पब्लिकेषन्स

Downloads

Published

2018-11-30