कवि राजषेखर कृत बालरामायण की सूकितयों में उपदेष

Authors

  • Hitesh Choure Guest Lecture , Sanskrit Dept RDVV Jabalpur

Keywords:

सुधास्यनिदनी महानाटकए प्रेरणा

Abstract

बालरामायण श्रीराम की कथा पर आधारित एक अदभुत महानाटक है, भारतीय शास्त्रों में विहित उदात्त जीवन मूल्यों का प्रायोगिक रूप श्रीराम पर आश्रित सभी कवियों की रचनाओं में उपन्यस्त है। यह महानाटक विचित्र वस्तुविन्यास के कारण विलक्षण है। यह पाठकों और दर्षकों को आनन्द प्रदान करने के साथ अपनी सुधास्यनिदनी सूकितयों से श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। बाल रामायण की सूकितयाँ व्यकितगत, पारिवारिक, राष्ट्रीय और आध्यातिमक दृषिट से बहुविध प्रेरणा प्रदान करती है। इस शोध पत्र में कुछ महत्त्वपूर्ण सूकितयाँ प्रस्तुत की जा रही है।

Downloads

Published

2014-01-31