‘‘मनरेगा कार्यक्रम की सफलता: मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ में“

Authors

  • डाॅ जिमी सिंह कुशवाहा जिला संरक्षण अधिकारी महिला सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश शासन, उज्जैन (म.प्र.)

Keywords:

पलायन, क्रियान्वित, अर्थव्यवस्था, प्रशिक्षण।

Abstract

गाँवों में व्याप्त मौसमी अदृश्य, अकुशल बेरोजगारी दूर करने, गाँवों से शहरों की ओर पलायन रोकने तथा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों में रोजगार देकर ग्रामीण विकास करने की महत्त्वाकांक्षी, व्यापक वित्तीय योजना ‘मनरेगा’ भारत के 200 जिलों में प्रारम्भ की गई। वर्तमान में यह भारत के सभी 600 जिलों में क्रियान्वित है। यह योजना गांवों में रोजगार प्रदान कर निर्धन ग्रामीण की आय में वृद्धि तो कर ही रही है साथ ही, गांव में स्थायी परिसम्पत्तियों का निर्माण कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का ढाँचा मजबूत कर, भारतीय अर्थव्यवस्था के ऊर्जात्मक विकास का आधार स्तम्भ बन रही है। हालांकि अभी तक कई योजनाएँ जैसे समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम, ग्रामीण युवाओं के लिए स्व-रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, ग्रामीण भूमिहीन रोजगार कार्यक्रम, जवाहर रोजगार योजना, स्वर्ण जयंती रोजगार योजना इत्यादि क्रियान्वित की गई। लेकिन पहली बार रोजगार गारंटी को कानूनी रूप महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में दिया गया है।

References

मुखर्जी रविन्द्रनाथ (2006), सामाजिक शोध एवं सांख्यिकी, विवेक प्रकाशन, नई दिल्ली.

नागर, कैलाशनाथ (2002), सांख्यिकी के सिद्धान्त, साहित्य भवन पब्लिकेशन, आगरा.

पुरी, मिश्रा (2011), भारतीय अर्थव्यवस्था, हिमालया पब्लिकेशन्स, नई दिल्ली.

सहाय एवं शुक्ल (1998), सांख्यिकी के सिद्धान्त, साहित्य भवन पब्लिकेशन्स, आगरा.

सुन्दरम एवं रूह दत्त (2008), भारतीय अर्थव्यवस्था, नई दिल्ली.

पत्र-पत्रिकाएँ:

आगे आये लाभ उठाये अगस्त 2013, प्रकाशक आयुक्त जनसम्पर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल.

अनुसूचित जाति व जनजाति विकास योजनाएँ पंचायत एवं ग्रामीण विभाग प्रकाशक मध्यप्रदेश भोपाल.

चार बरस की उपलब्धियाँ मध्यप्रदेश सरकार (2013), प्रकाशक जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश भोपाल.

ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाएँ एवं कार्यक्रम सहयोग पंचायत राजमंत्रालय एवं संयुक्त विकास कार्यक्रम (2013-14), प्रकाशक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल.

मध्यप्रदेश ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (2005), प्रकाशक ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल.

मध्यप्रदेश की कल्याणकारी योजनाएँ बढ़ते कदम (2013), पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल.

प्रतियोगिता दर्पण (2013-14), भारतीय अर्थव्यवस्था प्रकाशक सम्पादक मण्डल, नई दिल्ली.

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के अन्तर्गत (2005-06) पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल.

जिला सांख्यिकी पुस्तिका (2011) सांख्यिकी कार्यालय बड़वानी एवं उज्जैन.

सम्पर्क कार्यालय:

ग्राम पंचायत बझर, सिडड़ी, सुलगांव, फुलज्वारी, निवाली खुर्द

जनपद पंचायत कार्यालय निवाली

Web side :

www.barwani.nic.in

www.mneregayojna.com

Albert Mayer, (2005). Pilot Development Scheme of India, Rinehart and Winston Press, Halt New York.

Asthana, B. N. (1980). Rural Development, Indian Journal of Agricultural Economics, Vol. 26, Ank. U.

Asthana, B. N. (1985). I.R.D.P. concept and implementation, kurukshetra, Journal Rural Development.

Adalph Johnson (1960). Survey method in investigations, Asia Publishing House, Bombay.

Downloads

Published

2014-10-31