भारत में गरीबी मापन कितना तर्क संगत।

Authors

  • सुनील कुमार .. एम.ए. (दर्षनषास्त्र अर्थषास्त्र) बी. एड. यू०जी०सी० नेट (अर्थषास्त्र) स्नोतकोत्तर प्रषिक्षित षिक्षक (अर्थषास्त्र) राजकीयकृत $2 उच्च विद्यालय, लान्दुपडीह, राँची

Keywords:

असमनताओंए जनसंख्या ए गतिविधियों ए न्यूनतम ए आवष्यकताओं

Abstract

उन सभी अल्पविकसित देषों में जहां प्रति व्यक्ति आय बहुत कम है, आय की असमनताओं ने कई बुराईयों को जन्म दिया है जिनमें से सबसे गंभीर बुराई गरीबी है। भारत में योजना अवधि के दौरान तमाम आर्थिक विकास के बावजूद 2004-05 में 41.6 प्रतिषत जनसंख्या विष्व बैंक द्वारा परिभाषित 1.25 डालर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन कमी गरीबी रेखा से नीचे थी। जनसंख्या का यह बड़ा हिस्सा आज भी तमाम अभावों की जिन्दगी जी रहा है। गरीबी मूलतः वंचन (कमचतपअंजपवद) से संबंधित है। गरीबी से आषय जीवन की कुछ निर्दिष्ट आष्यकताओं की पूर्ति से वंचित रहने (कमचतपअंजपवद तिवउ दमबमेेंतपमे व िसपमि) से है। एक व्यक्ति या व्यक्ति समूह गरीबी है क्योंकि वह कुछ निर्दिष्ट आवष्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पा रहा है, यदि वह जीवन निर्वाह की आवष्यकताओं-भोजन तथा कपड़ा की पूर्ति नहीं कर पा रहा है तो वह बहुत गरीब है। गरीबी की धारणा को हम दो जरह से देखते है- (क) परम्परागत या आधारभूत आवष्यकता दृष्टिकोण तथा (ख) बहु आयामीय दृष्टिकोण (डनसजपकपउमदेपवदंस ंचचतवंबी)/बहु आयामीय दृष्टिकोण में हम गरीबी निर्धारित करने वाले अधिक चरों को लेते हैं। जैसा कि तेन्दुलकर समिति ने कहा है गरीबी की रेखा की अवधारणा मूल मानवीय आवष्यकताओं को पूरा कर पाने की असमर्थता से जुड़ी है। ये मूल मानवीय आवष्यकताएँ हैं- पर्याप्त पौष्टिक आहार प्राप्त करना, पहनने के लिए उपयुक्त वस्त्र तथा रहने के लिए उपयुक्त स्थान होना अपरिहार्य (ंअवपकंइसम) बिमारियों से बचने की क्षमता, कुछ न्यूनतम स्तर तक षिक्षित होना तथा सामाजिक पारस्परिक क्रिया (ैवबपंस पदजमतंबजपवद) के लिए एवं आर्थिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए गत्यात्मकता (डवइपसपजल) परन्तु इस ‘बहु-आयामी’ संकल्प को आधार बना कर गरीबी की रेखा को एक न्यूनतम आय स्तर के रूप में परिभाषित करना संभव नहीं है क्योंकि इस संकल्पना में कुछ ऐसी बातें शामिल की गई है जिन्हें मापा नही जा सकता। इसलिए गरीबी को परिभाषित करते समय केवल भौतिक आयामों को ही शामिल किया जाता है और इस संबंध में भी केवल न्यूनतम उपभोग आवष्यकताओं पर ही विचार किया जाता है दूसरे शब्दों में गरीबी रेखा को एक ऐसे न्यूनतम उपभोग स्तर के रूप में परिभाषित किया जाता है जो जीवन का एक निम्नतम स्तर प्राप्त करने के लिए व मूल मानव आवष्यकताओं को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति या परिवार को उपलब्ध होना चाहिए इसे भारत में योजना आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन और शहरी क्षेत्रों में 2100 कैलोरी प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन स्वीकार किया गया है। 1973-74 में ग्रमीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा को 49.63 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रतिमास तथा शहरी क्षेत्रों में 56.64 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रतिमास निर्धारित किया गया वर्ष 2009-10 में योजना आयोग ने गरीबी रेखा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22.40 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 28.60 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन लिया है। इसका अर्थ है ग्रामीण क्षेत्रों में 672.80 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रतिमास तथा शहरी क्षेत्रों में 859.60 रूपये प्रतिव्यक्ति प्रतिमास।

References

मिश्र-पुरी, हिमालया पब्लिकेषन हाउस, भारतीय अर्थव्यवस्था च्ण्255.266ण्

प्रो० एस. एन. लाल, षिवम पब्लिषर्स, भारतीय अर्थव्यवस्था सर्वेक्षण तथा विष्लेषण च्3रू9.3रू11ण्

योजना अक्टूबर 2013 च्.9.10

World Bank, World development indicators 2010. Table PP 89-91.

Gaurav Datt “Has Poverty Declined Since Economic Return ?” Economic and political weekly December 2011.

प्रभात खबर रांची 20 सितम्बर 2014 च्.13ण्

Downloads

Published

2014-11-30