छात्रों के व्यक्तित्व एवं विकास में उच्च शिक्षा की भूमिका

Authors

  • Dr. Vimmi Behal A-56 RISHIPURAM PHASE-1 BARKHERA ,BHOPAL, (MP)

Keywords:

व्यक्तित्व, असीमित, आधुनिक, अंग।

Abstract

छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व एवं विकास में उच्च शिक्षा को भूमि अति आवश्यक है। आधुनिक युग में उच्च शिक्षा ने पूरे देश में क्षात्रों के व्यक्तित्व एवं उनके विकास हेतु महत्वपूर्ण योगदान देकर सीमित न रहकर बल्कि असीमित रूप से व्यापक रूप ले लिया है। इसका कारण यह है कि उच्च शिक्षा ने क्षात्रों के प्रत्यक अंग में प्रवेश कर लिया है जिससे कि छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व पर सीधा असर पड़ रहा है तकि उनके व्यक्तित्व में परिवर्तन की भूमिका उच्च शिक्षा के कारण हो रही है। उच्च शिक्षा के प्रभाव से छा़त्रों के व्यक्तित्व में निखार आ रहा है। छा़त्रों के व्यक्तित्व में उच्च शिक्षा महत्वपूर्ण एवं आवश्यक अंग बनकर अच्छी भूमिका निभा रही है। जिससे कि छात्रा़ें का भविष्य उज्जवल होगा।

References

.

Downloads

Published

2015-02-28