नरसिंहपुर जिले में कृषि विकास पर भौगोलिक कारकों का प्रभाव

Authors

  • अजय सिंह पटेल सहायक प्राध्यापक भूगोल हवाबाग महिला महाविद्यालय जबलपुर

Keywords:

..

Abstract

यदि नरसिंहपुर जिले को कृषि उत्पादन में मध्य प्रदेष का पंजाब कहा जाये तो अतिष्योक्ति नहीं होगी। नरसिंहपुर जिला विन्ध्यन और सतपुड़ा श्रेणी के मध्य नर्मदा की भ्रंषघाटी में स्थित है यहाॅं क्रिटेषियस काल की ज्वालामुखी लावा से बनी अत्यन्त उपजाऊ काली मिट्टी है। वर्तमान में बरगी बाॅंध परियोजना की नहरें, स्थानीय तालाब व बांध, असंख्य नलकूपों की सिंचाई सहायता से यह मिट्टी और अधिक उपजाऊ हो जाती है। फसलों के लिए अनुकूल जलवायु फसलों के उत्पादन को बढ़ाया हैै। परिवहन साधनों ने कृषि फसलों के क्रय विक्रय एवं परिवहन को सुगम बनाया है। देष का प्रमुख रेलमार्ग एवं राष्ट्र्ीय राजमार्ग-26 नरसिंहपुर के मध्य से गुजरता है। नरसिंहपुर जिले में विभिन्न फसलों की उत्पादकता पर प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक कारकों का प्रभाव पड़ा है। यह षोध कार्य इन्हीं कारकों एवं फसल संबधो के अध्ययन पर आधारित है।

References

मध्य प्रदेष का भूगोल-डा. लोकेष श्रीवास्तव

मध्य प्रदेष का भूगोल- डा. प्रमीला कुमार

आर्थिक भूगोल- काषीनाथ

भौतिक भूगोल- डा. सविन्द्र सिंह

कृषि भूगोल- डा. माजिद हुसैन

Downloads

Published

2015-03-31

Issue

Section

Articles