विद्यार्थियों की व्यावसायिक कार्यक्षमता और व्यवसाय का चुनाव - एक अध्ययन

Authors

  • मतलूब अहमद ज.न.वि.बीकर,जिला-दतिया(म.प्र.)

Keywords:

..

Abstract

मानव में अनुभव द्वारा सीखने का एक उच्च स्तरीय अद्भुत कौषल है । षिक्षा मानव की पथ प्रदर्षक है,और जीवन की अपूर्णता को दूर करती है । इसलिए सभी मानव समाजों में मनुश्य जीविकोपार्जन में अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा व्यतीत करता है । वास्तव में मनुश्य अपने व्यवसाय के माध्यम से ही समाज कल्याण का कार्य करता है,और वही उसके आत्मीय संतोश का माध्यम है। व्यवसाय का मनुश्य के सामाजिक जीवन पर तो प्रभाव पड़ता ही है,साथ ही साथ व्यवसाय या जीविका का प्रभाव मनुश्य के विचार, अभिव्यक्ति, भावना तथा व्यक्तित्व पर भी स्पश्ट रूप से पड़ता है। डाॅ.अल्तेकर के अनुसार प्राचीन काल में गुरूकुलों में षिक्षा दी जाती थी । उस समय विभिन्न जातियों  के व्यक्तियों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के कार्य निष्चित थे ।

References

ए.एस.अल्तेकर, एज्यूकेषन इन एनषियन्ट इण्डि़या ,1948,वाराणसी, नन्द किषोर ब्रदर्स, पृ.सं. 89

रामषक्ल पाण्ड़ेय, कोटेड़ बाई आर.के.मुखर्जी, एनषियन्ट इण्डि़यन एज्यूकेषन, 1947,लंदन मैकमिलन कम्पनी, पृ.सं. 368,

जे.सी.अग्रवाल, स्वतन्त्र भारत में षिक्षा का विकास, नईदिल्ली, आर्यबुक डि़पा,े पृ.सं. 37

गवर्नमेन्ट आॅफ इण्डि़या सैकैन्ड्री एज्युकेषन कमीषन रिर्पोट,1953,नईदिल्ली, पृ.सं 14-15

गवर्नमेन्ट आॅफ इण्डि़या एज्यूकेषन एण्ड़ नेषनल ड़वलपमेन्ट 1966,रिपोर्ट आॅफ द एज्यूकेषन कमीषन, नईदिल्ली, पृ.सं.125,

कार्टर बी., गुड़ डि़क्षनरी आॅफ एज्यूकेषन, थडऱ् एड़ीषन, मैकग्राहिल बुक कम्पनी, पृ.सं.37

गैरीषन, साइकोलोजी हाॅल आॅफ एड़ोलसेंस,न्यूयाकर्, प्रेंरिसहाॅल, 1972

किरण पारीक, लघु षोध प्रबन्ध,़ ़2 स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत् 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विशय चयन में अभिरूचियों एवं अभिक्षमताओं की भूमिका का अध्ययन वनस्थली विद्यापीठ,

प्रस्तुत षोध-पत्र लेखक के स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम के लघुषोध प्रबन्ध श्माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की व्यावसायिक अभिक्षमताओं एवं व्यावसायिक परिपक्वता का व्यावसायिक चयन की वरीयता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययनष्, वर्धमान महावीर खुला विष्वविद्यालय कोटा 2009 पर आधारित है ।

Downloads

Published

2015-04-30

Issue

Section

Articles