74वां संविधान संषोधनः नगरीय प्रषासन के संदर्भ में एक सर्वेक्षण

Authors

  • आरती वर्मा राजनीति विज्ञान विभाग,श्रीमती विमला देवी डिग्री कालेज हापुड़ (यू0 पी0), भारत

Keywords:

संवैधानिक, कायषैली, संषोधन।

Abstract

प्रस्तुत षोध पत्र में नगर पालिका से संबंधित 74वें संवैधानिक संषोधन को दर्षाया गया है। इस संषोधन के तहत नगरो में नगरपालिकाओं का गठन, उनकी संरचना व कार्यकाल, वार्ड समितियों का गठन व सदस्यों का चुनाव, उनकी कायषैली, आर्थिक स्वायŸाा, निर्वाचन आयोग व विŸा आयोग का निर्माण तथा महानगर योजना समिति आादि का वर्णन किया गया हैै। साथ ही इस संषोधन के द्वारा एक अनुसूची ‘‘12वीं अनुसूची‘‘ भी संविधान में जोड़ी गयी है जिसमंे निगमों की कार्यषैली से संबंधित विषयों को सम्मिलित किया गया है। इस संवैधानिक संषोधन का भारत क्षेत्र के सभी राज्यों पर तथा केन्द्र षासित प्रदेषों पर क्या प्रभाव पड़ा है, को सूचियों के माध्यम से दर्षाया गया है। जो यह प्रदर्षित करते हैं कि जिन क्षेत्रों में यह संषोधन पूर्णतः लागू है वहां के नगरीय क्षेत्रों की स्थिति उन क्षेत्रों से बेहतर है जहां यह संषोधन पूर्णतःलागू नहीं है।

References

-Hamid, Areeba, ‘74th Amendment : An Overview’ CCS Research Internship Papers 2004

-Madras city Municipal Corporation Act, 1919

खन्ना, आर0 एल0, ‘म्यूनिसिपल गंर्वनमेण्ट एन्ड एडमिनिस्ट्रेशन इन इण्डिया’, चण्डीगढ़, महिन्द्रा कैपीटल पब्लिषर्

-Sharma, M.P., “Self-Government in India’, Allahabad, Kitab Mahal,1967

शर्मा, डा0 हरिश्चन्द्र, ‘‘भारत में स्थानीय प्रशासन’’, कालेज बुक डिपो, जयपुर।

सचदेव, डा0 प्रदीप, ‘‘भारत में नगरीय स्थानीय सरकार एवं प्रशासन’’ , किताब महल, 22 ए, सरोजनी नायडू मार्ग, इलाहाबाद, 2007 ।

-Sengupta,74 CA Bill, ITPI Journal, September 1993

-Seminar Papers on 73rd and 74th CAA, ITPI , BIHAR, June 1999

-Mesram, “Legal Provision to 74CAA, ITPI Journal, September

भारद्वाज, आर0 के0, ‘‘दा म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन इन इण्डिया’’,1974

अरगल, आर0 पी0, ‘‘म्यूनिसिपल गवर्नमेण्ट इन इण्डिया’’, अध्याय-7

बसु, डा0 दुर्गादास ,‘‘भारत का संविधान,एक परिचय’’,LexisNexis Butterworths Wadhwa Nagpur, 2011 A

Downloads

Published

2015-04-30

Issue

Section

Articles