मण्डला जिले के गौंड राजाओं का ऐतिहासिक परिचय

Authors

  • Laxmi भाण्डे अतिथि विद्वान (इतिहास) शास. महाविधालय बरेला (जबलपुर)

Keywords:

अवस्था, समाज, विकास

Abstract

इतिहास इस बात का साक्षी है कि मानव हजारों और लाखों वर्षों की विकास की प्रक्रिया से गुजरता हुआ वर्तमान अवस्था तक पहुंचा है। मानव प्रारमिभक अवस्था में जंगलों और पहाड़ों में निवास करता था, फल-फूल और षिकार की सहायता से अपने जीवन का निर्वाह करता था। आखेट और पषुपालन व्यवस्था के बाद भी मानव का भटकना समाप्त नहीं हुआ। जैसे ही मानव समाज ने कृषि की आविष्कार किया वह एक स्थान पर स्थायी तौर पर निवास करने लगा। विचारणीय यह है कि सभी मनुष्यों की उत्पत्ति एक साथ हुयी, फिर भी उनमें से कुछ को आदिम जातियों तथा शेष को सभ्य जातियों की संज्ञा कैसे दी गयी?

References

रायबहादुर, हीरालाल - मण्डला मयूख - पृष्ठ 6

म. प्र. जिला गजेटियर मण्डला 1912 पृष्ठ 14

म. प्र. जिला गजेटियर मण्डला 1912 पृष्ठ 14

मण्डला मयूख - रायबहादुर हीरालाल, इन्टैक जबलपुर पृष्ठ 10

गढ़ा मण्डला के गौंड़ राजा, रामभरोसे अग्रवाल गौंड़ी ट्रस्ट मण्डला

सेलेक्षन्स फ्राम पेष्वा दफ्तर, तेरह पृष्ठ 13-14 क्रमांक 12 दिनांक 17.09.1728

गिरिजा शंकर अग्रवाल मण्डला के किले का इतिहास 1994 पृष्ठ 25

डी. एन. मजूमदार, आर. टी. एन. मदन एन इन्ट्रोडक्षेन टू सोषल, एन्थ्रोपोलाजी 1956

टी. बी. नायम - अजेर्ंट रिसर्च एण्ड सोषल एन्थ्रोपोलाजी 1969

डी. एस. बघेल - भारतीय समाज पृष्ठ 36-37

गिरिजा शंकर अग्रवाल ''मण्डला के किले का इतिहास 1994 पृष्ठ 25

गजेटियर - मण्डला जिला गजेटियर मण्डला, पृष्ठ 106

गजेटियर - इम्पीरियल गजेटियर आफ इंडिया पृ. 158

रामभरोसे अग्रवाल - गोंड़ोें की सामाजिक सिथति एवं इतिहास, पृष्ठ 377

अमरनाथ झा - मेमोरियल वाल्यूम प्प् 1957 पृ. 144

रायबहादुर हीरालाल - इन्सक्रपसन इन द सी. पी. एण्ड बरार 1932 पृ. 75

रामभरोसे अग्रवाल - गोंड़ों की सामाजिक सिथति एवं इतिहास पृष्ठ 382

पृथ्वीराज रासो

कनिंघम कृत - आक्योलाजिकल रिर्पोट जिल्द 27, पृष्ठ 52

रायबहादुर हीराला - कृत मध्यप्रदेष की प्रषसितयां, पृष्ठ 61

प्रयाग दत्त शुक्ल - आरण्य की संस्कृति, पृष्ठ 23-24

रायबहादुर हीरालाल - मण्डला मयूख, पृष्ठ 6

Downloads

Published

2014-02-28