बिहार में कृषि आधारित नये-नये उद्योग धंधे एवं संभावनाएँ: एक अध्ययन

Authors

  • डाॅ. अखिलेश कुमार मोनिका सदन मु0-संतोषी माँ पथ, गली नं0-11डी0, पोस्ट-सासाराम, जिला-रोहतास (बिहार) पिन-821115

Keywords:

कृषि, औद्योगिक, व्यवसाय

Abstract

प्रस्तुत शोध-पत्र में बड़े उद्योग विहीन वर्तमान बिहार मंे कृषि आधारित नये-नये उद्योग धंधे व विकास की संभावनाआंे पर विचार किया गया है। बिहार विभाजन बिहार के लिए एक गंभीर समस्या बनकर उभरी हुई है। राज्य मंे औद्योगिक स्थिति चिंताजनक बन गयी है। ऐसी स्थिति मंे यदि ग्रामीण युवा वर्ग कृषि आधारित उद्योग-धंधांे से संबंधित व्यवसाय करें तो न सिर्फ बैठे-बैठे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होगें वरन् इससे आय भी प्राप्त कर सकते है फलस्वरूप राज्य के साथ-ही-साथ देश का भी कल्याण होगा।

References

बिहार का आर्थिक आक्कलन- डाॅ अनिल ठाकुर।

भारत का आर्थिक विकास व नियोजन- डाॅ0 चतुर्भुज मामोरिया।

विभाजित बिहार की आर्थिक व औद्योगिक पृष्ठभूमि (शोध-प्रबंध)- डाॅ.

अखिलेश कुमार।

कुरुक्षेत्र (मासिक पत्रिका) ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली।

प्रभात खबर (दैनिक समाचार-पत्र)।

रिसर्च लिंक (मासिक जर्नल)।

Downloads

Published

2015-06-04

Issue

Section

Articles