रेडियोधर्मी प्रदूषण तथा उसका मानव जीवन पर दुष्प्रभाव

Authors

  • डाॅ .विजय कुमार राजौरिया अतिथि विद्वान, सैन्य विज्ञान विभाग शा0 महाविद्यालय आलमपुर, जिला-भिण्ड (म.प्र.)

Keywords:

रेडियोधर्मिता, प्रदूषण, परमाणु, विकिरण, राष्ट्र, रिएक्अर।

Abstract

प्रस्तुत शोध पत्र में रेडियोधर्मी प्रदूषण द्वारा पड़ने वाले दुष्प्रभाव की समीक्षा की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि घटनों के घटित होने से पड़ने वाले भविष्यगामी दुष्प्रभाव क्या होंगे एवं रहेंगे। रेडियोधर्मी प्रदूषण वाले हानिकारक तत्व मानव समाज पर अन्य प्रदूषणों की अपेक्षा सबसे घातक प्रभाव डालता है रेडियोधर्मी प्रदूषण से होने वाले प्रभाव प्रारम्भ में दिखाई नहीं देते हैं, जब तक रेडिएशन की मात्रा अधिक न हो। यह लम्बे समय तक अपना विषाक्त प्रभाव रखता हैं और मनुष्य के जीवन तक उत्परिवर्तित कर देता है जिसके फलस्वरूप दुष्प्रभाव आगामी पीढि़यों पर दिखाई देता है रेडियोधर्मिता मानव समाज, सभ्यता और पर्यावरण के लिये अभिशाप है, जिसका निदान किया जाना नितांत आवश्यक है।

References

परीक्षा मंथन: भाग 6-7, 2013, पर्यावरण विशेषांक, सिविल लाइन, इलाहबाद, पृ.60-63

डाॅ. सिंह लल्लन: युद्ध एवं शांति की समस्याएँ, पृ. 15-17

डाॅ. पांडेय बाबूराम: रामसूरत युद्ध एवं शांति के मूल तत्व, पृ. 63-65

डाॅ. सिंह एस.सी.: अंतरराष्ट्रीय राजनीति, पृ. 198-199

डाॅ. सिंह सविंद्र: आपदा प्रबंधन, पृ. 275-277

डाॅ. पांडेय गिरीश कांत: युद्ध में विज्ञान एवं तकनीकी, पृ.50

डाॅ. सिंह अशोक कुमार: आधुनिक स्त्रातजिक विचारधारा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा, पृ.490

परीक्षा मंथन: भाग 4-5, 2013, ताशकंद मार्ग, सिविल लाइन इलाहाबाद, पृ.580

Published

2015-06-30

Issue

Section

Articles