विद्यार्थियों की प्रेरणा का उनके संज्ञानात्मक विकास पर प्रभाव का अध्ययन

Authors

  • श्रीमती पुरोधा यादव सहा. प्राध्यापक, षिक्षा संकाय नवयुग महाविद्यालय, जबलपुर

Keywords:

Abstract

प्रस्तुत षोध कार्य का मुख्य उद्देष्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक विकास पर प्रेरणा के प्रभाव का अध्ययन करना था। इस अध्ययन हेतु न्यादर्ष स्वरूप जबलपुर जिले के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के अषासकीय विद्यालयांे से माध्यमिक स्तर के कक्षा आठवीं मंे अध्ययनरत् कुल 1200 विद्यार्थियों का चयन यादृच्छिक प्रतिचयन विधि द्वारा किया गया। उपकरण के रूप में विद्यार्थियों की प्रेरणा के मापन हेतु ए. श्रीवास्तव द्वारा निर्मित स्वअभिप्रेरणा मापनी एवं संज्ञानात्मक विकास के मापन हेतु पियासे के टास्क का उपयोग किया गया। प्राप्त परिणामों से स्पष्ट होता है कि माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक विकास पर प्रेरणा का सार्थक प्रभाव पड़ता है।

References

Adams, O.U Onuka nad Esther (2011), Motivation and gender as determinants of cognitive achievement in senior secondary school, European Journal of studies 3 (2)

अनिल कुमार (2010), संज्ञानात्मक मनोविज्ञान, डिस्कवरी पब्लिषिंग हाउस प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली, पृ. 365-372

कपिल, एच.के. (2008), सांख्यिकी के मूल तत्व, अग्रवाल पब्लिकेषन आगरा

Mizuno, Masaaki and Sanae Fukuda (2011), Relationship between cognitive function and prevalence of decrease in intrinsic academic motivation in adolescents, behavioural and brain functions, 7:4, 1744, 9081.

षर्मा, राकेष कुमार एवं जोषी, मनीषा (2009), अधिगमकर्Ÿाा का विकास एवं षिक्षण अधिगम प्रक्रिया, अग्रवाल पब्लिकेषन आगरा, पृ. 109-118

श्रीवास्तव, डी एन. एवं वर्मा, प्रीति (2012), आधुनिक सामान्य मनोविज्ञान, श्री विनोद पुस्तक मंदिर, आगरा-2, प्रृ. 253-280

सिंह, अरूण कुमार (2005), उच्चतर सामान्य मनोविज्ञान, मोतीलाल बनारसीदास बंगलो रोड, दिल्ली, पृ. 652-660

Downloads

Published

2016-11-30