वामहस्ती एवं दक्षिण हस्ती बालक बालिकाओं के आत्मप्रत्य की संरचना पर हस्तता के प्रभाव का अघ्ययन

Authors

  • डाॅ. श्रीमती मध श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक मानव विकास शास.मो.ह. गृहविज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय, जबलपुर

Keywords:

Abstract

प्रस्तुत शोध वामहस्ती एवं दक्षिण हस्ती बालक बालिकाओं के आत्मप्रत्य की संरचना पर हस्तता के प्रभाव का अध्ययन करने हेतु किया गया। इस हेतु जबलपुर शहर की विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 7वी, 8वी, एवं 9वीं के 100 बालक एवं 100 बालिकाओं का चयन संयोगिक -चयन विधि द्वारा किया गया । पष्चात इन बालक बालिकाओं पर डाॅ. मुक्तारानी रस्तोगी द्वारा निर्मित आत्मप्रत्यय मापनी का प्रषासन कर परिणाम निकाले गये। शोध से प्राप्त परिणामों से ज्ञात हुआ कि बाल्यावास्था में बालक बालिकाओं की वामहस्तता का प्रभाव उनके आत्मप्रत्य पर पड़ता है जिसमें दक्षिण हस्ती बालक एवं बालिकाओं का आत्मप्रत्य उच्च पाया गया।

References

कुप्पू स्वामी बाल व्यवहार एवं विकास पृ. 230-239

 प्रसाद डाॅ ज्योति (2004) मानवविकास, अरूण प्रकाषन हाई कोर्ट रोड, ग्वालियर प्रथम संस्करण पृ. 182, 208

 Blood worth J.G (1993) the left handed writer (Report No. CSZ 13788) Washington D.C. office of Educational Research and Improvement.

 Coates E.F. 1996 The left handed “Their Sister” history (Report No. CSOF 120602) Washington D.C. office Educational Research and Improvement FRTC Document 70-155-176

 Millison L (1995) Left handed Children are the losing out? Education and India media international 32.

 Rastogi Dr. Mukta Manual for self concept scale Agra Psychological research Cell, Tiwari Koti belagang Agra.

 Heslet S.S. (1984) The relationship between hundedness and self concept California State University Haward Califonia.

Website – http://www left handed counseling org.

Downloads

Published

2016-11-30