फिलॉस्फी ऑफ मीडिया एथिक्स

Authors

  • डॉ . बच्चा बाबू सहायक प्रोफेसर जनसंचार एवं न्यू मीडिया विभाग जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय , जम्मू

Abstract

नैतिकता समय, काल, समाज और विकास अवस्था के सापेक्ष अपने को परिभाषित करता है। यद्यपि नैतिकता के कुछ सर्वकालिक आधारभूत तत्त्व भी होते हैं लेकिन नैतिकता का सामान्यीकरण नहीं किया जा सकता है। प्रत्येक समाज की अपनी नैतिकता होती है जिसमें भौगोलिक दूरी के बावजूद भी समानता देखी जा सकती है। दरअसल नैतिकता मानवीय एवं आदर्शमूलक विज्ञान है जो सामाजिक जीवन व्यतीत करने वाले समान मनुष्यों के आचरण पर निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से विचार करके उनके संबंध में उचित-अनुचित का निर्णय देने के लिए मापदंड प्रस्तुत करता है।     

References

मुंडकोउपनिषद(१११ -१ -६ )के खंड -११ अनुवादित,स्वामी गंभीरानंद, पृष्ठ-146

टीटोस,हेरोल्ड,एथिक्स फॉर टुडे, पृष्ठ -8-9

सामनर,डब्लू ॰जी ॰एवं केलर,1927, द साइंस आफ सोसाइटी, पृष्ठ-116 -117

लिली,डब्लू ॰एस 1889,द एथिक्स आफ जर्नलिज़्म, पृष्ठ-503-512 ।

गांधी,महात्मा,द स्टोरी आफ माई इक्सपिरयन्स विथ द ट्रथ,1983, पृष्ठ -263

यूनेस्को,1980,मेनी वोइसेस वन वर्ल्ड, पृष्ठ-42-46

लोगान,रोबर्ट,1985, जर्नल आफ मास मीडिया एथिक्स,खंड 1

मैकचेसनी,रॉबर्ट 1999,रिच मीडिया पूयर डेमोक्रेसी, पृष्ठ-29

श्रीवासत्व,के॰एम ॰,मीडिया एथिक्स :वेदा टु गांधी,पृष्ठ-2-4

ठुकारता, परंजोय, 2012, मीडिया एथिक्स :ट्रूथ, फेयरनेस एंड ओब्जेक्टिविटी, पृष्ठ-9-14

चमस्की, नॉम एण्ड एडवर्ड हरमन, 2002, मैनुफ़ैकचूरींग कनसेंट : द पॉलिटिकल इकॉनमी आफ मास मीडिया, पृष्ठ-31-32

थाकोरे, अलोके, 2007, नीड़ फॉर रेगुलटोर, विदुर खंड 44, अंक 3, पृष्ठ-16-17

कूपर, थॉमस 1997, कम्युनिकेशन एथिक्स एण्ड ग्लोबल चेंज, पृष्ठ-29

एन॰बी॰ए, नियामक संस्था द्वारा जारी स्वनियंत्रण का सिद्धांत, www.nbaindia.org

डॉ पाठक, दिवाकर, संपादित, प्रो हरिमोहन झा, भारतीय नीतिशास्त्र, पृष्ठ-612

कठोउपनिषद, 1/2/2, श्वेता 6/6

Downloads

Published

2015-02-28