जनसंख्या लिंगानुपात पर सांस्कृतिक प्रभाव का अध्ययन (मध्य प्रदेष के विषेष संदर्भ में)

Authors

  • अजय सिंह पटेल सहायक प्राध्यापक भूगोल हवाबाग महिला महाविद्यालय जबलपुर

Abstract

मध्य प्रदेष देष की आदिवासी जनसंख्या रखने वाला प्रमुख प्रदेषों में से एक है। यह आदिवासी जनसंख्या भिन्न-भिन्न संस्कृतियों को संजोये हुए है। ये संस्कृतियाॅ मानव के सामाजिक, आर्थिक सहित सभी पहलुओं को प्रभावित करती है। इनमें स्त्रियों व पुरूषों का अलग-अलग महत्व प्राप्त है। किसी समाज में स्त्री पुरूष के अधिकार, कत्र्तव्य एवं समाज में स्थान से उनके विकास एवं वृद्धि पर प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव उस जनसंख्या में लिंगानुपात से प्रदर्षित होता है। प्रस्तुत षोध में  मध्य प्रदेष की जनजाति जनसंख्या में लिंगानुपात और कुल जनसंख्या के लिंगानुपात का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है।

References

उत्प्रेती, डाॅ. हरिष्चन्द्र,भारतीय जनजातियाॅं संरचना एवं विकास, राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, जयपुर।

उपाध्याय, विजय षंकर, षर्मा, विजय प्रकाष, भारत की जनजातीय संस्कृति, मध्य प्रदेष हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल।

मुखर्जी, रविन्द्रनाथ, सामाजिक मानवषास्त्र की रूपरेखा, सुधा ज्ञान मन्दिर, कानपुर।

झा, प्रफुल्ल रन्जन, बरनवाल, दीपषिखा,झा, राजकिषोर, मानवषास्त्र भाग- एक, सामाजिक मानवषास्त्र, पीयूष पब्लिकेषन दिल्ली।

मजूमदार तथा मदन, एन इंट्र्ोडक्षन टू सो

Downloads

Published

2015-03-31

Issue

Section

Articles