निजी एवं राजकीय विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को पुस्तकालय संबंधी ई.संसाधनों का प्रशिक्षण

Authors

  • पंकज सोनी डॉ. अरुण मोडक

Keywords:

निजी विश्वविद्यालय राजकीय विश्वविद्यालय ई संसाधन विद्यार्थी प्रशिक्षण।

Abstract

आज सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकी विकास का युग है जहां बहुत सी सुविधाएं और संसाधन ऑनलाइन उपलब्ध है। पुस्तकालय भी ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने लगे हैं। विश्वविद्यालयों में भी कंप्यूटर विभाग द्वारा पुस्तकालयों में कंप्यूटर प्रतिस्थापित किए गए हैं। वहां इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है। डेलनेट एब्सको इत्यादि कई अन्य ई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। कई जगह विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे हैं किंतु कई विद्यार्थी इसे समझ नहीं पाते कि किस प्रकार से इसका प्रयोग करते हुए अधिकाधिक ज्ञान अर्जन किया जाए। पुस्तकालय में कंप्यूटर का प्रयोग किस प्रकार किया जाए पुस्तकों को खोजने में बिना समय गवाएं इसका सहज प्रयोग किया जा सकता है तथा किस प्रकार विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ई बुक्स और ई जर्नल्स विद्यार्थियों पढ़ सकते हैं इसका प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। विद्यार्थियों को इसका ज्ञान उपलब्ध कराया जाना जरूरी है। इसी विषय की महत्ता को समझते हुए इंदौर संभाग में प्रस्तुत शोध कार्य विभिन्न राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों में संपादित किया गया।

References

Shores, Louis (1954) Basic reference sources, Chicago: American Library Association.

Dhyani, Pushpa (1990) Ed., Information science and libraries, New Delhi, Atlantica.

Krishna Kumar (1996) Reference services, Ed. 5, New Delhi, Vikas Publication House.

Sewa Singh (1997) International mannual of reference and information sources, New Delhi, Beacon Books.

Mehta and Doshi (2017) Way of transforming the higher education by adoption of the cloud learning management system (CLMS), International Journal of Technology Research and Management, Volume 4, (9).

Downloads

Published

2021-06-30

Issue

Section

Articles