वर्तमान समय के विद्यार्थियों के लिए बौद्ध दर्शन में निहित अष्टांगिक मार्ग की प्रासंगिकता

Authors

  • डाँं आशा पारे सहायक प्राध्यापक बारडोली शिक्षण महाविद्यालय, कटनी

Keywords:

Abstract

आज जब हम शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक विकास की बात करते हैं तो उसकी सीमा में बच्चों को समाज की भाषा, रहन-सहन की विधि, रीति रिवाज व आचार विचार सिखाकर उन्हें समाज में समायोजन करने योग्य बनाना उन्हें समाज की अच्छाई बुराई के प्रति संवेदनशील बनाना और समाज की बुराईयों को दूर करने तथा उसमें नई-नई अच्छाईयों को लाने के लिए नेतृत्व शक्ति का विकास करना सब कुछ आता है। इन सबके विकास के लिए हम विद्यालयों में सामूहिक कार्य की विधियों का प्रयोग करते हैं। बच्चे विद्यालय में समाज की भाषा व आचार विचार सीखकर विद्यालयी समाज में समायोजन करते हैं और सब प्रेम, सहानुभूति और सहयोग से विभिन्न कार्यो का संपादन करते हैं वे ही समूह विशेषों का नेतृत्व करते है और इस प्रकार उनका सच्चे अर्थो में सामाजिक विकास होता है। परन्तु वर्तमान समय में विद्यार्थी समाज, परिवार, विद्यालय एवं अपने साथियों के साथ समायोजन नहीं कर पा रहा है। जबकि बौद्धकाल में विद्यार्थी सभी सुख सुविधाओं से अलग रहकर भी अपने साथियों, शिक्षकों आदि के साथ समायोजन कर लेता था।

 

 

 

 

References

आनन्द भदन्तःजातक हिन्दी साहित्य प्रकाशन प्रयाग, इलाहाबाद, पृ. 425

प्रबोदचन्द: इण्डिया एण्ड चाइना, द्वितीय संस्करण, न्यायार्क, पृष्ठ-51

वाजपेयी कृष्णदत्त: ‘‘उत्तर प्रदेश में बौद्ध धर्म का विकास’’ ब्यूरो प्रकाशन वाराणसी उत्तर प्रदेश पृष्ठ- 125.

अम्बेडकर डा0 बी0आर0ः भगवान बुद्ध या कार्लमाक्र्स, आनन्द साहित्य सदन, सिद्धार्थ मार्ग, अलीगढ़, पृष्ठ-20.

कश्यप जगदीश, मज्झिम निकाय, नालन्दा देवनागरी पालि ग्रन्थमाला, पृष्ठ 36.

शर्मा आई सी: ‘‘इथीकल फिलोसोफी’’, आनन्द साहित्य सदन, सिद्धार्थ मार्ग, अलीगढ, पृष्ठ-162

शर्मा आई सी: ‘‘इथीकल फिलोसोफी’’, आनन्द साहित्य सदन, सिद्धार्थ मार्ग, अलीगढ, पृष्ठ-163

कबीरप्रो. हुमायूं -भारतीय शिक्षा दर्शन, राजकमल प्रकाशन, दिल्ली, पृष्ठ-111.

Downloads

Published

2016-02-28